A mosque in Malappuram in Kerala will render the sermons and speeches offered during the Friday namaaz in sign language for the benefit of the hearing-impaired believers.This is India first Namaz In Sign Language In Malappuram Mosque, India first Namaz In Sign Language.
मस्जिद में लाउडस्पीकर से अज़ान सुनने के बाद नमाज पढ़ी जाती है | पर वही एक अनोखी मस्जिद बनकर तैयार है, जहां हर शुक्रवार यानी जुमे की नमाज वे लोग भी पढ़ सकेंगे जो न तो सुन सकते हैं और न ही बोल सकते हैं। यह मस्जिद केरल में बनाई गई है और देश की पहली ऐसी मस्जिद भी है जो मूक-बधिरों के लिए बनाई गई हो।